• 7 months ago
हनुमान जी भगवान राम/Lord Ram के परम भक्त माने जाते हैं। हनुमान जी का पूरा जीवन अपने आराध्य प्रभु श्री राम की सेवा में ही समर्पित रहा। माना जाता है की कलयुग में धरती पर अभी भी हनुमान जी/Hanuman Ji जीवित हैं और वे भक्तों के संकट हरते हैं। सिर्फ हनुमान जी ही कलयुग में धरती पर एकमात्र जीवित देवता माने जाते हैं जिसका कारण यह है कि उन्हें “अमरता का वरदान” मिला था। हनुमान जी/Hanuman Ji को अमर माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसने दिया था उन्हें अमर होने का वरदान? आइए जानते हैं।

वाल्मीकि रामायण/Ramayan के अनुसार, जब रावण ने माता सीता का हरण किया था। तब माता सीता को खोजने में भगवान श्रीराम की मदद के लिए हनुमान जी/Hanuman Ji लंका पहुंचे। लंका में अशोक वाटिका में उन्होंने माता सीता को देखा। तब हनुमान जी की माता सीता से भेंट हुई और उन्होंने माता सीता को प्रभु श्रीराम/Ram की अंगूठी दी और उनको भरोसा दिलाया कि वें चिंता न करें क्योंकि बहुत जल्दी ही प्रभु श्रीराम उनको वापस ले जाने के लिए लंका आने वाले हैं।

तब जाकर सीता जी को विश्वास हो गया कि हनुमान जी श्रीराम के ही दूत हैं जो श्री राम जी की मदद के लिए ही माता सीता की खोज में लंका आए हैं। अपने स्वामी श्रीराम/Lord Ram के प्रति हनुमान जी का प्रेम देखकर माता सीता ने प्रसन्न होकर उनको अजर अमर होने का वरदान दिया। और कहा कि वे हमेशा इसी तरह सभी राम भक्तो के संकटों को दूर करते रहें।

https://www.vinaybajrangi.com/calculator/moon-sign-calculator.php

https://www.youtube.com/watch?v=aWIFGrVNpdM

#hanumanchalisa #hinduism #ramayan #mythology #hanumanji #hanuman #hindumythology


Category

🗞
News

Recommended