इलेक्टोरल बॉन्ड्स के खुलासे के बाद क्यों चर्चा में है ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक?

  • 3 months ago
चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट पर इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड (Electoral Bonds) का डेटा सामने आने पर कई खुलासे हुए हैं. चीन की कंपनी BYD के साथ इलेक्ट्रिक बस बनाने की डील कर चुकी ओलेक्‍ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) की पैरेंट कंपनी मेघा इंजीनियरिंग (Megha Engineering & Infrastructures Limited) ने चुनावी चंदे में 969 करोड़ रुपये दान किए हैं.