Byju's EGM: बायजू रवींद्रन को CEO पद से हटाने का प्रस्ताव पास, जानें और किन फैसलों पर हुआ वोट

  • 4 months ago
बायजूज (Byju's) के निवेशकों की EGM में फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) को CEO पद से हटाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. साथ ही निवेशकों ने कंपनी के बोर्ड और गवर्नेंस को लेकर और भी सुझाव सामने रखे हैं. इन फैसलों पर क्या है कंपनी का जवाब, अब आगे क्या होगा?

Recommended