मार्केट की सुस्‍ती के बीच क्‍यों है अदाणी ग्रुप की कंपनियाें के शेयरों में तेजी? मूडीज और जेफरीज की राय

  • 4 months ago
शेयर मार्केट (Share Market) की सुस्‍ती के बीच अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों (Shares) में तेजी दिख रही है. मूडीज (Moody's) और जेफरीज (Jefferies) की रिपोर्ट का भी असर दिख रहा है. मूडीज ने 4 कंपनियों को 'निगेटिव' से अपग्रेड कर 'स्‍टेबल' कर दिया है. वहीं जेफरीज ने भी अदाणी एंटरप्राइजेज को BUY रेटिंग दी है. देखिए क्‍या है दोनों की राय.