पुलिस की तत्परता से टले हादसे, आतिशबाजी के दौरान आग पर काबू पाया

  • 4 months ago
प्रतापगढ़. यहां गांधी चौराहे पर सोमवार रात को की गई आतिशबाजी के दौरान सूरजपेाल दरवाजे के पास एक दुकान की छत पर रखी बारदान और अन्य सामान में आग लग गई। इस पर कांस्टेबल प्रेमलाल मीणा की तत्परता से तुरंत ही आग पर काबू पाया गया। जिससे यहां बड़ा हादसा होते टल गया। कोतवाल भगवा

Recommended