PepsiCo ने कोर्ट में जीता 'खास आलू' का मुकदमा, Lay's चिप्स के लिए पेटेंट का रास्ता साफ

  • 5 months ago
कोल्‍ड ड्रिंक्‍स और स्‍नैक्‍स बनाने वाली कंपनी पेप्सिको (PepsiCo) को दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कंपनी उस खास किस्म के आलू पर अपने पेटेंट (Patent) के लिए दावा करने की इजाजत दे दी है, जिससे कंपनी अपने 'लेज' (Lay's) चिप्स को तैयार करती है. समझिए क्या है इस 'आलू' में और क्या है ये पूरा झगड़ा.

Recommended