US Fed Policy: ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर खत्म, अब शुरू होगी कटौती

  • 6 months ago
इस साल की आखिरी पॉलिसी पेश करते हुए US फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर खत्म कर दिया है. फेड ने ब्याज दरों को 5.25-5.5% की रेंज में बरकरार रखा है. बड़ी खबर है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने 2024 में दरों में कटौती (rate cut) के लिए हामी भर दी है. कब घटेंगी दरें और क्या है फेड का लक्ष्य?

Recommended