सर्दी में पानी में होकर निकल रहे विद्यालय के बच्चें व रोगी-video

  • 6 months ago
गढ़चौक मैदान थोड़ी सी बरसात में ही लबालब हो गया। मैदान में भरने वाले पानी की निकासी का रास्ता अवरुद्ध होने से सर्दी में भी गढ़ चौक में स्थित विद्यालय के बच्चों, बैंक अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों व अन्य लोगों को पानी में होकर ही आना-जाना पड़ रहा है।

Recommended