देवी दुर्गा को विदाई, अगले बरस जल्द आने की कामना

  • 7 months ago
कोलकाता. विजयादशमी के अवसर पर महानगर समेत राज्य में मंगलवार को लोगों ने नम आंखों से देवी दुर्गा को विदाई दी। अगले बरस मां के जल्द आने की कामना की। परिवार, समाज, राज्य और देश की खुशहाली के लिए मां से प्रार्थना की। सुहागिन महिलाओं ने पंडाल में सिंदूर खेला की रस्म निभाईं।

Recommended