UP News: "1 जूता मारो, 1 लाख रुपए दूंगा", जगतगुरु परमहंस आचार्य ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर रखा इनाम

  • 8 months ago
विगत दिनों में सनातन धर्म पर हुई विवादित टिप्पणियों से नाराज अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्या जहां मिले उसे जूतों से मारो और गिन के बताओ कि कितने जूते मारे? मै एक जूते का एक लाख रुपए इनाम दूंगा।" इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज होने की संभावना है।


~HT.95~

Recommended