KANPUR : दरोगा बोला- मैं भूखा हूं, एक बार मिल लो, तन-मन-धन से तुम्हारी मदद करूंगा; पति की शिकायत करने गई थी महिला

  • 10 months ago
KANPUR : दरोगा बोला- मैं भूखा हूं, एक बार मिल लो, तन-मन-धन से तुम्हारी मदद करूंगा; पति की शिकायत करने गई थी महिला #audioviral #viralaudio #JAIHINDTIMES #jaihindtimesnews #jaihindtimeslive #kanpur #kanpurdiaries #kanpurpolice

पुलिस अफसर - फोन पर क्या बताऊं? मैं सम्मान का भूखा हूं और कुछ नहीं चाहिए।

पीड़ित महिला- आपकी बात ठीक है। रात का समय है। मेरे घरवाले मुझ पर शक करते हैं। रात में बात नहीं कर सकती।

पुलिस अफसर - कल कितने बजे टाइम निकालोगी?

पीड़ित महिला - दोपहर में।

पुलिस अफसर - दोपहर में किस टाइम पर बात करूं? तुम्हारे पति कितने समय ड्यूटी आते-जाते हैं?

पीड़ित महिला - 12 बजे मेरे पति ड्यूटी करने जाते हैं। रात को 12 बजे आते हैं, तो दोपहर में करना।

पुलिस अफसर - यार बउवा को लेकर घूमने चली आओ। दस मिनट के लिए मिलते हैं।