• 2 years ago
Can Low Potassium Cause Paralysis: शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपके शरीर में पोषक तत्वों का संतुलन बना रहे। अगर शरीर में किसी भी पोषक तत्व की कमी हो जाती है, तो इसके शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। पोटेशियम भी एक बहुत जरूरी विटामिन है, जिसके शरीर में जरूरी कार्य होते हैं। इसका मुख्य कार्य हमारी कोशिकाओं में तरल पदार्थ के सामान्य स्तर को बनाए रखना है। वहीं सोडियम कोशिकाओं के बाहर सामान्य तरल को बनाए रखने में मदद करता है। पोटेशियम मांसपेशियों को जोड़े रखने में मदद करता है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में भी मदद करता है। अगर आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाती है, तो इसके सेहत पर गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। वीडियो में जानें पोटैशियम की कमी से लकवा हो सकता है क्या ?

Can Low Potassium Cause Paralysis:To stay physically healthy, it is very important that there is a balance of nutrients in your body. If there is a deficiency of any nutrient in the body, then its serious side effects are seen on the body. Potassium is also a very important vitamin, which has important functions in the body. Its main function is to maintain a normal level of fluid in our cells. Whereas sodium helps in maintaining normal fluid outside the cells. Potassium helps keep muscles connected. It also helps in controlling blood pressure. If there is a deficiency of this vitamin in your body, then serious side effects can be seen on its health. Watch Video and Know Potassium Ki Kami Se Paralysis Attack Kaise ?

#PotassiumKiKamiSeParalysisAttackKaise
~HT.178~PR.111~ED.117~

Recommended