'13 बार लॉन्चिंग फिर भी फेल, कलावती के लिए क्या किया', अमित शाह का राहुल पर तंज

  • 10 months ago
Amit Shah on Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस सदन में एक सदस्य ऐसे भी हैं जो 13 बार राजनीति में उतर चुके हैं। यह सदस्य 13 बार भी फेल हो गए। इनकी एक लॉन्चिंग मैंने भी देखी है, जब वह बुंदेलखंड की एक गरीब मां कलावती से मिलने गए थे।


~HT.95~

Recommended