केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल, पूछा-"लाल डायरी में क्या है"

  • 10 months ago
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी के जिक्र पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूँ कि यह लाल डायरी क्या है। इसे लेकर सरकार में बेचैनी क्यों है। शेखावत ने कहा कि जब राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा के पटल पर खड़े होकर अशोक गहलोत की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पाने के विषय में साहस से सवाल पूछा तो सरकार ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे। गुढ़ा ने पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए यह साफ कर दिया था कि वे विधानसभा लाल डायरी लेकर जाएंगे। इससे सरकार की चूले हिल जाएंगी। सरकार धराशाई हो जाएगी। इस लाल डायरी का रहस्य पूरा राजस्थान जानना चाहता है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूँ कि उस लाल डायरी में क्या है। उस लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार और मुखिया में इतनी घबराहट क्यों है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे। गुढ़ा लाल डायरी सदन के पटल पर रखना चाहते थे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद शांति धारीवाल और राजेंद्र गुढ़ा में हाथापाई की नौबत आ गई। विधानसभा में मौजूद मार्शल ने राजेंद्र गुढ़ा को सदन से बाहर कर दिया।


~HT.95~

Recommended