मानसून की दस्तक, मंडावर व बसवा में 3 इंच पानी बरसा

  • last year
गत वर्ष की तुलना में 5 दिन पहले आगमन



दौसा. जिले में रविवार को मानसून ने दस्तक दी। इससे कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश मंडावर में 78, बसवा में 73 तथा लवाण में 54 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश से बीते चार दिन से उमसभरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली

Recommended