खास के लिए आम हो रहा परेशान, रस्सा बांधकर सडक रोक रहे पुलिसकर्मी

  • last year
राजधानी होने के कारण आए दिन शहर में वीवीआईपी ओर वीआईपी मूवमेंट रहता है, लेकिन इन मूवमेंट को जयपुर पुलिस जुगाड़ के सहारे निपटा देती है। फिर चाहे इस जुगाड़ से साख पर भी बट्टा लगे और जनता भी परेशान हो, लेकिन पुलिस के फर्क नहीं है।

Recommended