Video Story : दो महीने का नहीं मिला खाद्यान्न, शिकायत लेकर समूह संचालक पहुंचा कलेक्टर के पास

  • last year
शहडोल. स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव ने बीते वर्ष दो महीने का खाद्यान्न न मिलने की शिकायत कलेक्टर से लिखित की है। शिकायत में उल्लेख किया है कि समूह के माध्यम से सांझा चूल्हा कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।