SURAT VIDEO NEWS : 4 दिन बंद रहेंगे बीच, समुद्र के निकट जाने पर प्रतिबंध

  • last year
सूरत. अगले तीन दिनों तक बिपरजॉय चक्रवात से शहर में तबाही की आशंका के चलते शहर से सटे डुमस, सुवाली समेत अन्य बीचों को बंद कर दिया गया हैं। साथ ही समुद्र के अंदर व तट पर लोगों के आने पर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।