• 2 years ago
मिस्र के हर्गहाडा शहर के बीच पर टाइगर शार्क ने एक रूसी पयर्टक पर हमला कर दिया। इसमें 23 साल के युवक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 2 और पर्यटक घायल हुए हैं। पूरी घटना के दौरान बीच पर उस युवक के पिता सहित कई लोग मौजूद थे। मिस्र के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा- समुद्री तट के 74 किलोमीटर के हिस्से को बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा रेड सी में अगले 2 दिनों के लिए अल-गौना रिसॉर्ट और सोमा बे के बीच पर तैराकी, स्नॉर्कलिंग और दूसरे वॉटर स्पोर्ट्स पर भी रोक लगा दी गई है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद शार्क को पकड़कर लैब भेज दिया गया है। जहां ये जांच की जाएगी कि उसने टूरिस्ट पर हमला क्यों किया। उनके मुताबिक, आमतौर पर रेड सी कोस्टल एरिया में शार्क अटैक नहीं करती हैं।

#Egypt #Shark #RedSea #SharkAttack #Hurghada #Russian #Russia #Tourist #Attacked #Underwater #TigerShark #HWNews

Category

🗞
News

Recommended