Uttarakhand News : Uttarakhand के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का अखिलेश-केजरीवाल मुलाकात पर निशाना

  • last year
Uttarakhand News : Uttarakhand के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिलेश-केजरीवाल मुलाकात पर निशाना साधा, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, केजरीवाल जैसा नौटंकीबाज नेता देश में कोई नहीं है, अखिलेश यादव अगर नौटंकी सीखना चाहते है तो उसमे भला हम क्या कर सकते है. बता दें कि, UP के बलिया दौरे पर आए है Uttarakhand के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत