प्रक्रियाओं में ही उलझकर रह गया कायाकल्प अभियान, पहले चरण की 6 सडक़ो के लिए टेंडर को शासन ने दी हरी झंडी

  • last year
मंदसौर.
शहर के आंतरिक क्षेत्र की सडक़ो के कायाकल्प के लिए शासन ने कायाकल्प अभियान चलाया। इसमें मंदसौर के लिए भी राशि मंजूर हुई लेकिन नपा की लेटलतीफी ओर प्रक्रियाओं में ही यह कायाकल्प अभियान उलझकर रह गया है। अब विधानसभा चुनाव यानी साल के आखरी तक ही सडक़ो पर काम हो सकेगा।

Recommended