रतलाम ग्रामीण से बीजेपी विधायक दिलीप मकवाना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक दिलीप मकवाना मंदिर के दो खंभों के बीच बुरी तरह फंसे हुए दिखा रहे हैं। करीब 2 साल पुराना ये वीडियो गुणावद के प्रसिद्ध शिव शक्ति मंदिर परिसर का है। जहां पाप और पुण्य का नाप तोल इन खंभों के बीच से गुजर कर होता है।शिव मंदिर में दो विशाल खंबे स्थित है जिन्हें पाप- धर्म के खंबे कहा जाता है। दोनो खंबो के बीच की दूरी बेहद कम है। मान्यता है कि जो भी इंसान इन दोनों खंभों के बीच से निकल जाता है वह पुण्यात्मा है और जो ना निकले, या फंस जाए वो पापी है। अब इस वीडियो को लेकर विधायक जी जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
Category
🗞
News