Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/30/2023
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष रहे वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को हटाए जाने के मामले में तनातनी बढ़ती जा रही है और अब बात भोपाल तक पहुंच चुकी है। शुक्ला ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सामने अपना दुखड़ा रोया है। उन्होंने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए मदद भी मांगी है। मंगलवार को मिश्रा से फोन पर बात करते हुए शुक्ला ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने उनके चरित्र की हत्या कर दी है और उनका पूरा परिवार खतरे में है इसलिए आपका सहयोग चाहिए। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान वो खूब रोए भी हैं। इस बात की जानकारी खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं करना था। आपका जिला अध्यक्ष था। आपको तानाशाह कह दिया तो आप इतने बड़े डिक्टेटर हो गए कि उसकी चरित्र हत्या की कोशिश करने लगे हो। यह आपका दूसरा ही रूप कार्यकर्ता देख रहे हैं। बहरहाल, इस घटना के बाद से कई तरह के कयासों को बल मिलने लगा है और शुक्ला के समर्थन में लोकल कांग्रेस नेता और ब्राह्मण समाज के लोग खड़े होने लगे हैं।

Category

🗞
News

Recommended