• last year
छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान
लड़कियों को लव मैरिज से बचना चाहिए
किरणमयी नायक हैं आयोग की अध्यक्ष
आयोग के पास 70 फीसदी लव मैरिज के केस
लव अफेयर 7 साल चलता है- नायक
शादी 7 महीने भी नहीं टिकती- नायक
लव मैरिज कम उम्र के लड़के-लड़कियां कर रहें
शादी के साथ जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं
शादी के पहले शाहरूख और करीना होते हैं
शादी के बाद सारा भूत धरातल पर उतरता है
लड़कियां पढ़ने की उम्र में पढ़ाई कर लें
करियर को संवारे, बाद में शादी करें- नायक
कम उम्र में अक्ल ही नहीं है तो न तो लव करें न मैरिज
प्री वेडिंग शूट को लेकर भी किरणमयी का बयान
प्री वेडिंग शूट एक नया कल्चर डेवलप हुआ है
प्री वेडिंग शूट खतरनाक भी हो सकते हैं
शादी न होने की सूरत में भविष्य खराब हो सकता है
लड़कियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें उठाना पड़ती है
भारतीय संस्कृति में निजी पलों की नुमाइश नहीं होती
आयोग के पास आने वाली कई शिकायतें प्रायोजित होती है
पैरेंट्स लड़की पर दबाव डालकर शादी करवाते हैं
ऐसे मामलों में प्रायोजित शिकायतें होती हैं
लड़की शादी के बाद शिकायत करती है

Category

🗞
News

Recommended