अक्सर हमने देखा है कि...अगर प्रशासन किसी खराब पुल को दुरुस्त करने के लिए उसे बंद करती है तो उसके हालात सुधर जाते हैं...लेकिन ये एमपी में है जनाब...यहां पुल की मरम्मत होने के बाद उसके हालात और ज्यादा बिगड़ जाते हैं... दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है... इसे एक राहगीर ने बनाया है.. भारत टॉकीज वाले पुल के इस वीडियो में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं... प्रशासन ने इस पुल को मरम्मत के नाम पर तीन महीने के लिए बंद किया था...
Category
🗞
News