कार्यकर्ताओं के बीच बोले दिग्विजय सिंह- कांग्रेस जाए भाड़ में, बीजेपी बोली- ऐसे कैसे बनाओगे अपनी सरकार

  • last year
खंडवा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है... दरअसल दिग्विजय यहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे... इस दौरान पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार ने 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कुंदन मालवीय के बोलने का विरोध जता दिया... जिसके बाद तो दिग्विजय सिंह भड़क गए... नाराजगी जताते हुए दिग्गी बोले कि- सबको बोलने दो, रातभर बोलो, कांग्रेस जाए भाड़ में.....उधर दिग्विजय के इस वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है... इस वीडियो को ट्विट कर सलूजा ने लिखा- एक कहते हैं ''चलो-चलो'' , दूसरे कहते हैं ''निकलो-निकलो'... वही एक कहते हैं ''कांग्रेस गई तेल लेने'' और दूसरे कहते है ''कांग्रेस गई भाड़ में''.. इस तरह से यह सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं.... इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय ने एक बड़ा बयान दिया है.. उन्होंने कहा कि- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी यानी ISI के लिए जासूसी करने वाले BJP और बजरंगदल के नेताओं को हमारी सरकार आने पर जेल भेजेंगे...