• last year
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र की NDA सरकार को आज 9 साल पूरे हो गए हैं. केंद्र की NDA सरकार में BJP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मौजूद है और पार्टी के पास अपने आप में भी बहुमत है. एक ओर केंद्र सरकार और भाजपा (BJP) सहित समूचा NDA 9 साल का जश्न मना रहा है. 9 साल की अपनी उपलब्धियों को गिना रहा है. 9 साल में देश कहां से कहा पहुंच गया, इसके गुणगान कर रहा है. वहीं विपक्षी कांग्रेस ने इस अवसर पर एक डॉक्यूमेंट जारी किया है. कांग्रेस (Congress) ने इस डॉक्यूमेंट का नाम 9 साल 9 सवाल रखा है.

#9yearsofModiGovernment #SupriyaShrinate #Congress #BJP #ModiGovernment #PMModi #Unemployment #Inflation #WomenEmpowerment #Development #FarmersProtest #MSP #Minorities #HWNews

Category

🗞
News

Recommended