एमपी की राजनीति में धुर विरोधी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को बड़ी सीख दी...जिसके बाद दिग्विजय सिंह भी सिंधिया को धन्यवाद कहते नजर आए... दरअसल बुरहानपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह अपनी ही पार्टी के नेता पर भड़क गए... दिग्विजय ने नाराजगी जताते हुए अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अबरार साहब को ये तक कह दिया जाओ-जाओ ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है... ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सिंधिया और दिग्विजय के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया....सिंधिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि- अपनी पार्टी के ही नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ षडयंत्रकारी तरीक़े से पेश आने व दुर्व्यवहार करने की दिग्विजय जी की पुरानी आदत रही है। उन्हें लगता है सभी उनके इशारे पर रिमोट की तरह काम करेंगे। राजासाहेब दिग्विजय जी, अहंकार त्यागें, लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें। अब सिंधिया के इस ट्वीट पर दिग्विजय भी कहां चुप बैठने वाले थे... उन्होनें भी इस ट्वीट का रिप्लाए तंज करते हुए लिखा- आपके सीख के लिए धन्यवाद महाराज!
Category
🗞
News