पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम बिसेन का ये वीडियो बालाघाट से सामने आया है। दरअसल यहां इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है... जिसमें बिसेन अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे... जब बिसेन मंच पर पहुंचे तो यहां मौजूद बाउंसरों ने उनसे जमकर बदतमीजी की... जिसके बाद बिसेन और उनकी बेटी कार्यक्रम छोड़ कर चले गए... सोशल मीडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है...खबर के मुताबिक विधायक गौरीशंकर बिसेन मंच पर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करना चाह रहे थे, मगर उपस्थित बाउंसरों ने गौरीशंकर बिसेन को मंच के बाहर ही रोक दिया और साथ ही और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की, इस बात को लेकर गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम बिसेन व कार्यकर्ता नाराज होकर कथा आयोजन से चले गए.....
Category
🗞
News