आठ केंद्रों पर हुई परीक्षा, अधिकारी बनने गर्मी में तपे छात्र

  • last year
दतिया। अधिकारी बनने का सपने संंजोए रविवार को पीएससी की परीक्षा देने पहुंंंचे परीक्षार्थी गर्मी से बेहाल नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए पंखे तो लगे थे लेकिन गर्मी अधिक होने की बजह से पंखे गर्म हवा फेंकते रहे।