द बर्निंग ट्रक... डीजल टैंक में धमाके के साथ आग

  • last year
नर्मदापुरम. रसूलिया में ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार शाम एक चलते ट्रक में आग लग गई। हादसा डीजल टैंक में धमाके के बाद हुआ। ट्रक चालक विशाल चोरिया सहित कंडेक्टर व एक अन्य ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। दो दमकलों ने आग को बुझाया, लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया है।

Recommended