गहलोत-पायलट मामले का हाईकमान करेगा समाधान: मुरारी

  • last year
दौसा. सर्किट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि राजस्थान में जो मामला चल रहा है वह हमारे लेवल का नहीं है, आपसी झगड़ों का समाधान करने का काम हाईकमान का है। उम्मीद है कि शीघ्र हाईकमान मिल बैठकर समाधान निकालेगा। प