प्रचंड गर्मी के बीच 23 मई से फिर एक्टिव हो रहा नया सिस्टम

  • last year
मंदसौर.
बदलते मौसम के बीच दो दिनों की राहत के बाद गुरुवार को गर्मी ने फिर उग्र रुप दिखाया और खूब तपाया। तापमान फिर से ४० डिग्री तक जा पहुंचा। सुबह से ही गर्मी के तीखे तेवर के कारण हर कोई परेशान रहा। इस बीच 23 मई से फिर नया सिस्टमय एक्टिव हो रहा है। इस बीच आंधी भी चलेगी। वहीं

Recommended