Jhansi News : बीजेपी चेयरमैन प्रत्याशी के पति ने DM से की शिकायत, बोले- फर्जी दस्तावेज से जिता दिया निर्दलीय

  • last year
झांसी की मोठ नगर पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शांति देवी थी। वे निर्दलीय प्रत्याशी मीरा से हारकर दूसरे नंबर पर आई है। उनके पति अशोक केशवानी डीएम से मिले और शिकायत की। उनका कहना है कि जीतने वाले प्रत्याशी ने अपने दस्तावेज सही नहीं लगाए हैं।

Recommended