भोपाल रेल्वे स्टेशन का 17 करोड़ से बना नवनिर्मित भवन 7 मई, रविवार से यात्रियों के लिए खोल दिया है। नव निर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया। भवन के भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग काउंटर, त्वरित आरक्षण काउंटर एवं सहयोग (पूछताछ) काउंटर के साथ-साथ क्लॉक रूम की सुविधा दी गई है। भवन में उच्चकोटि का म्यूरल (भित्ति चित्र) कार्य किया गया है तथा प्रदेश के सांची स्तूप को दर्शाता सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। भवन में ब्रेस्ट फीडिंग जोन एवं किड्स जोन बनाये गए हैं।
Category
🗞
News