स्वच्छ सर्वे में भोपाल बना फाइव स्टार रेटिंग वाला जिला, कब आएगा फाइनल रिजल्ट?

  • last year
जिला पंचायत भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ दस जिलों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वे (ग्रामीण) के तहत पांच स्टार रेटिंग मिली है.. 5 स्टार रेंटिंग हासिल करने वाला भोपाल सबसे बड़ा जिला है इस बार भोपाल के सभी 472 गांव ओडीएफ प्लस यानी खुले में शौच मुक्त के साथ-साथ कचरा मुक्त घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार 2018 से ये सर्वे करवा रही है.. हालांकि फाइनल रिजल्ट सितंबर में आएगा। फाइव स्टार रेटिंग के लिए चुने गए देश के बाकी नौ जिलो में दादर और नगर हवेली, दमन, लक्षद्वीप, करीम नगर तेलंगाना, राजाना सिरिसिल्ला तेलंगाना, निकोबार, नॉर्थ एवं मिडिल अंडमान, साउथ अंडमान और दिव शामिल हैं।