Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/3/2023
यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया नामक शख्स
को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्र की बीजेपी सरकार का करीबी बताता
था. विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया गया संजय प्रकाश राय उर्फ संजय
शेरपुरिया पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. आरोप है कि उसने किसी को
जांच में बचाने के नाम पर ठगा तो किसी को खनन का पट्टा दिलाने के नाम पर
करोड़ों रुपये की वसूली की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय शेरपुरिया अपनी प्रधानमंत्री कार्यालय
(PMO) में जान-पहचान का दावा करता था. खबर के अनुसार, पकड़े गए संजय
शेरपुरिया ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मनोज सिन्हा (वर्तमान में
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर) को 25 लाख रुपये उधार दिए थे. मनोज
सिन्हा ने अपने चुनावी हलफनामे में इसे असुरक्षित लोन बताया था.

#SanjaySherpuriya #BJP #PMO #UPSTF #PMModi #Fraud #HWNews #KiranPatel #Conman

Category

🗞
News

Recommended