फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद जारी है और यह मामला अब सियासत तक जा पहुंचा है. इसी कड़ी में मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' में लगाए गए 'आरोपों' को साबित करने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपए देने का एलान किया है. दरअसल सुदिप्तो सेन की यह फिल्म 32,000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन की कहानी है जो राज्य से गायब हो गई थीं और आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं.
आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं और इसके जरिए लोगों को एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत के बीज बोने की कोशिश की गई है. अब मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म की कहानी सच साबित करने की चुनौती दी है और साबित करने वाले व्यक्ति को एक करोड़ का इनाम देने की बात कही है.
#TheKeralaStory #MuslimLeague #LoveJihad #Kerala #RSS #PinarayiVijayan #ReligiousConversion #HinduMuslim #RashtriyaSwayamsevakSangh #AdahSharma #HWNews
आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं और इसके जरिए लोगों को एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत के बीज बोने की कोशिश की गई है. अब मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म की कहानी सच साबित करने की चुनौती दी है और साबित करने वाले व्यक्ति को एक करोड़ का इनाम देने की बात कही है.
#TheKeralaStory #MuslimLeague #LoveJihad #Kerala #RSS #PinarayiVijayan #ReligiousConversion #HinduMuslim #RashtriyaSwayamsevakSangh #AdahSharma #HWNews
Category
🗞
News