सागर ग्रुप के स्कूल से भिड़ गई एक महिला टीचर, सागर पब्लिक स्कूल को क्यों मांगनी पड़ी हाईकोर्ट में माफी

  • last year
कवि कुंअर नारायण की एक प्रसिद्ध कविता है कि कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, वही हारा जो लड़ा नहीं। यह कविता अपने हक का पैसा लेने के लिए सागर ग्रुप जैसे बड़े ब्रांड से भिड़ जाने वाली एक म्यूजिक टीचर पर बिल्कुल सटीक बैठती है। मामला म्यूजिक टीचर को प्रताड़ित कर स्कूल से निकालने और फिर सैलरी नहीं देने से जुड़ा हुआ है। राजधानी भोपाल के टॉप—10 प्राइवेट स्कूल में शुमार सागर पब्लिक स्कूल ने इसी मामले में लिखित जवाब देते हुए हाईकोर्ट में दो बार माफी मांगी है। स्कूल ने हाईकोर्ट में माफी मांगते हुए म्यूजिक टीचर को उसका वेतन लौटाया है।

Recommended