SURAT VIDEO NEWS : एम्ब्रोयडरी कारखाने की छत पर छिपा रखा था 61 किलो गांजा

  • last year
सूरत. स्पेश्यल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस ने वराछा पटेल नगर औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने से 61 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो जनों को वांछित घोषित किया हैं। बरामद गांजे की कीमत 6.10 लाख रुपए बताई गई है। गांजे की खेप कारखाने के छत पर बने एक कमरे में छिपाकर रखी गई थी।

Recommended