Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/29/2023
बृजभूषण शरण सिंह पर आख़िरकार मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने
सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किये है. जिसमे से एक महिला खिलाडियों के
यौन शोषण का है तो वहीं दूसरा नाबालिग महिला खिलाडियों के शोषण करने का
यानी की पोक्सो एक्ट का है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है की आखिरी इतनी देर
क्यों लगी...आज इस शो में हम बात करेंगे बृजभूषण सिंह के आपराधिक मामलों
की और कनेक्शन की

बृजभूषण सिंह की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब दाऊद
से लिंक के आरोपों के चलते वो जेल की सजा काट रहे थे, तब बीजेपी के
दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में
वाजपेयी ने उन्हें बहादुर बताया था. इससे बृजभूषण का कद बीजेपी में और
ज्यादा बढ़ गया. बृजभूषण को दिवंगत विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक
सिंघल का काफी करीबी माना जाता था.

#BrijBhushanSharanSingh #BajrangPunia #VineshPhogat #BJP #POCSO #WrestlersProtest #FIR #DelhiPolice #JantarMantar #Delhi #Wrestler #SakshiMalik #HWNews

Category

🗞
News

Recommended