हलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शनिवार (29 अप्रैल) सुबह जंतर मंतर पहुंची. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ रहे. जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का शनिवार को सातवां दिन है. शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पहलवानों का धरना जारी है.
प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा, 2 एफआईआर दर्ज हुए हैं लेकिन कॉपी नहीं मिली है. जब दो एफआईआर दर्ज हुए है तो कॉपी क्यों नहीं दी. कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जांच चल रही है तो अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया.
#PriyankaGandhi #WrestlersProtest #JantarMantar #WFI #Congress #Wrestlers #Protest #Delhi #Athlete #WrestlingFederationofIndia #BrijBhushanSharanSingh #Harassment #DelhiPolice #FIR #Assault #HWNews
प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा, 2 एफआईआर दर्ज हुए हैं लेकिन कॉपी नहीं मिली है. जब दो एफआईआर दर्ज हुए है तो कॉपी क्यों नहीं दी. कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जांच चल रही है तो अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया.
#PriyankaGandhi #WrestlersProtest #JantarMantar #WFI #Congress #Wrestlers #Protest #Delhi #Athlete #WrestlingFederationofIndia #BrijBhushanSharanSingh #Harassment #DelhiPolice #FIR #Assault #HWNews
Category
🗞
News