• last year
‘बाहुबली’ आनंद मोहन को बिहार की सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है. बिहार सरकार की तरफ से जेल नियमों के किये गए बदलाव के बाद आनंद मोहन समेत 27 दोषियों की रिहाई का रास्ता साफ हुआ है. गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन (Anand Mohan Profile) की रिहाई पर सियासी घमासन जारी है. बिहार से लेकर केंद्र की राजनीति तक में इसकी चर्चा हो रही है. आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. इससे पहले आनंद मोहन हाल ही में बेटे की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर आए थे और बुधवार को ही सरेंडर किया था. इसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे ही उन्हें जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया.

#AnandMohanSingh #BilkisBano #AnandMohan #Bihar #BiharPolitics #IAS #IASOfficer #NitishKumar #BiharPolice #HWNews

Category

🗞
News

Recommended