• 2 years ago
दुनिया की हर महिला खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाती हैं। कोई मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो कुछ दादी-नानी के जमाने के उपाय करती हैं। वहीं कई ऐसी महिलाएं भी है जो खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए सर्जरी का सहारा भी लेती हैं। जिसके बाद उनका लुक आपके लिए न सिर्फ सरप्राइजिंग बल्कि शॉकिंग भी हो सकता है। बुल्गारिया की रहने वाली एंड्रिया इवानोवा ने भी खूबसूरत दिखने के लिए कुछ ऐसा ही किया है जो हम सभी के लिए सरप्राइजिंग होने के साथ शॉकिंग भी है। एंड्रिया के होंठ इस दुनिया में सबसे बड़े होंठ के रूप में जाने जाते है। इन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। आप खुद तस्वीर में देख सकते हैं कि सर्जरी से पहले और बाद में उनके होंठ में कितना बदलाव आया है। लोगों के लिए उनके होंठ चाहे जैसे भी हो, लेकिन वो अपने बड़े होंठों को काफी खूबसूरत मानती हैं।

Andrea Ivanova, a resident of Bulgaria, has also done something similar to look beautiful, which is surprising as well as shocking for all of us. Andrea's lips are known as the biggest lips in the world. He has also shared many of his pictures on his social media account. You can see for yourself in the picture how much her lips have changed before and after surgery. No matter how her lips are for people, but she considers her big lips to be very beautiful.

#WorldBiggestLipsWoman

Recommended