Hardoi : सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, अपराधिक छवि वालों को टिकट मिलेगी

  • last year
Hardoi: सपा जिलाध्यक्ष ने विवादित बयान दे दिया है. कहा कि पार्टी अपराधिक छवी वाले को टिकट देगी. अगर प्रत्याशी जिताऊ है तो पार्टी टिकट देने का काम करेगी. बाद में कहा कि अदालत के निर्णय के बिना को अपराधी नहीं.