• 2 years ago
'JPC की मांग पर संसद का पूरा सत्र बर्बाद करना बिल्कुल गलत है.' ये कहना है विपक्ष के ही कद्दावर नेता शरद पवार का. NCP के चीफ शरद पवार ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और इस पर बनाए गए नैरेटिव का भी पूरा विरोध किया. BQ Prime के संजय पुगलिया को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस की हिंडनबर्ग रिपोर्ट की JPC से जांच की बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं.

Category

🗞
News

Recommended