Mahavir Jayanti 2023: महावीर ने किस भाषा में शिक्षा दी | महावीर उपदेशों के संकलन को क्या कहा जाता है

  • last year
Mahavir Jayanti 2023: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस दिन जैन धर्म के लोग 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाते हैं. कहा जाता है कि भगवान महावीर करीब 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में जन्में थे. इनका बचपन का नाम वर्धमान था. 30 साल की उम्र में इन्होंने राजपाट त्यागकर संन्यास धारण कर लिया था और आध्यात्म की राह पर चल दिए. वीडियो में जानें महावीर ने किस भाषा में शिक्षा दी | महावीर उपदेशों के संकलन को क्या कहा जाता है ?

Mahavir Jayanti 2023: Every year Mahavir Jayanti is celebrated on the Trayodashi date of Shukla Paksha of Chaitra month. On this day people of Jainism celebrate the birth anniversary of Lord Mahavira, the 24th Tirthankara. It is said that Lord Mahavir was born around 599 BC in the Raj Gharana of Kundalpur in Bihar. His childhood name was Vardhaman. At the age of 30, he renounced the throne and adopted sannyas and walked on the path of spirituality. Let us know when Mahavir Jayanti will be celebrated this year, what are the principles of Lord Mahavir and the importance of this day.

#MahavirJayanti2023

~HT.97~PR.111~ED.120~

Recommended