Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 2023 में 5 राशियों की चमकेगी किस्मत,मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

  • last year
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि इस बार 22 मार्च से शुरू होने जा रही है और 30 मार्च तक नवरात्रि का समापन होगा. चैत्र माह की प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरुआत होगी. नवरात्रि से ही विक्रम संवत 2080 की शुरुआत भी होने जा रही है. वहीं, इस बार नवरात्रि पर 110 वर्षों बाद ये महासंयोग बनने जा रहा है. जिसमें पूरे 9 दिन का नवरात्रि पर्व इस बार मनाया जाएगा. वहीं मां दुर्गा इस बार नौका पर सवार होकर आएंगी. ऐसे में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का महत्व अपने आप में कई गुना बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से कि ये चैत्र नवरात्रि सभी राशियों के लिए कैसी रहने वाली है.

Chaitra Navratri 2023: Navratri is going to start from March 22 this time and Navratri will end by March 30. Navratri will start from Pratipada of Chaitra month. Vikram Samvat 2080 is also going to start from Navratri itself. At the same time, this time on Navratri, after 110 years, this great coincidence is going to happen. In which the entire 9-day Navratri festival will be celebrated this time. At the same time, Maa Durga will come riding on a boat this time. In such a situation, this year the importance of Chaitra Navratri will increase manifold in itself. Let us know from astrologer that how this Chaitra Navratri is going to be for all zodiac signs.

#ChaitraNavratri2023

Recommended