वाराणसी में रोहनिया ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने मंगलवार को बैरवन में अपने खेतों की मिट्टी का तिलक लगाकर और शरीर में मिट्टी लगाकर होली खेली। अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना की अध्यक्षता मे संकल्प लिया और रंग की होली का बहिष्कार कर खेत कि मिट्टी से होली खेलकर अनोखा विरोध जताया।
Category
🗞
News