Mathura news: ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर में भक्तों का लगा ताता, रंग-बिरंगे रोशनी में नहाया मंदिर

  • last year
ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर में मंगलवार को होने वाली होली के दर्शन के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। भक्त रंग-बिरंगे रोशनी में नहाए प्रियाकांत जू मंदिर की अलौकिक आभा के दर्शन पाकर धन्य हुए। इधर परिसर में सैकड़ों किलो टेसू के फूलों से रंग बनाए जाने का काम भी देर शाम को शुरू कर दिया गया। मंगलवार को भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज के सानिध्य में हाइड्रोलिक पिचकारी से भक्तों पर रंग गिराया जाएगा।

Recommended